Sonbhadra news:हिंदू धर्म संप्रदाय को अपमानित व ठेस पहुंचाने व इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित के मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

घोरावल (सोनभद्र): हिंदू धर्म संप्रदाय को अपमानित व ठेस पहुंचाने की नीयत से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित श्री राम का आपत्तिजनक वीडियो के मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। यह कार्यवाही बजरंग दल के पदाधिकारी ने करवाई है। प्रसून कुमार निवासी वार्ड 7 कस्बा घोरावल जोकि बजरंग दल के पदाधिकारी है। उन्होंने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम आईडी hunter_student36 जो शौर्य शास्त्री पुत्र रामासरे निवासी ग्राम खुटहा द्वारा चलाया जाता है। शौर्य शास्त्री के द्वारा भगवान श्रीराम का एआई द्वारा निर्मित आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन इंटरनेट मीडिया पर डालते हुए हिंदू धर्म / संप्रदाय को अपमानित करने व हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के नियत से प्रसारित किया जा रहा है। जिससे हिंदू संप्रदाय में सौहार्द बिगड़ सकता है तथा शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है। आरोपित शौर्य शास्त्री के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि मिली तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध संबंधित प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।