आदिवासियों के उत्पीड़न का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

आदिवासियों के उत्पीड़न का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)वन विभाग द्वारा आदिवासियों के उत्पीड़न के खिलाफ ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की अगुवाई में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।इस दौरान ग्रामीणों को मौके पर मौजूद रेंजर ने संतुष्ट कर वापस किया।ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेता कृपाशंकर पनिका व बभनडीहा के ग्राम प्रधान दिनेश के नेतृत्व में ग्रामीणों ने म्योरपुर वन रेंज कार्यालय के सामने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन भी किया है।कहा कि वन रेंज में लकड़ी माफिया खुलेआम अवैध कटान कर रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि भलुई टोला निवासी रमेश गोंड़ को वन विभाग के म्योरपुर रेंज कार्यालय में ले जाया गया, जहां उसे मारा पीटा गया और उससे रूपये की वसूली की गई है।कहा यह पहली घटना म्योरपुर में वन विभाग के रेंज कार्यालय की नही है।कहा इसके पहले भी ग्राम सभा शिशवा के तीन आदिवासियों को वन विभाग द्वारा पकड़कर उनसे रुपयों की वसूली की गई।इसके अलावा डड़िहरा के यादव जाति के पांच लोगों के साथ भी यही किया गया।आइपीएफ नेताओं की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि लगातार की जा रही वसूली की यह कार्रवाई गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है, और आदिवासियों और ग्रामीणों के उत्पीड़न की कार्यवाही है।वन क्षेत्राधिकारी राजेश सोनकर ने कहा कि वन भूमि जोते जाने को लेकर कुछ ग्रामीणों को पकड़ कर लाया गया था।कहा जिनसे जुर्माने की रकम वसूली गई है, और उनकी रसीद भी काटी गई है।कहा ऐसे में प्रदर्शन कर रहे लोग रकम वापसी की बात कह रहे थे, उन्हें समझा दिया गया की रकम सरकारी कोष में जमा करा दी गई है।कहा ऐसे में सभी संतुष्ट होकर वापस चले गए।उन्होंने कहा कि वन भूमि जोते जाने के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।