उत्तर प्रदेश

विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा पूरे प्रदेश में मौन विरोध प्रदर्शन

विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा पूरे प्रदेश में मौन विरोध प्रदर्शन 

विंढमगंज(राकेश केशरी)दुद्धी सोनभद्रविद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा पूरे प्रदेश में मौन विरोध प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन की अध्यक्षता श्री भोला सिंह कुशवाहा अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश ने किया और 9 सूत्रीय मांग 1. ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिसिटी अमेन्डमेन्ट बिल 2020 का तैयार किया गया मसौदा वापस किया जाए।2. नियमित कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।3. विगत 13 वर्षों में संविदा कर्मियों के ई०पी०एफ० मद में की गई कटौती के 10 अरब रूपये की सी०बी०आई० जांच कराई जाये तथा अलीगढ़ में वर्ष 2012 में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट पर गिरफ्तारी करायी जाए और फर्म से ई०पी०एफ० धनराशिकी वापसी कराकर संविदा कर्मियों को वापस किया जाये।4. संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारी के बराबर तथा संविदा श्रमिकों को न्यूनत्तम 18000 रूपया वेतन दिया जाये।5. कार्यकारी सहायक/टी०जी०-|| तथा समकक्ष को न्यूनत्तम नियुक्ति ग्रेड-पे 3000 रूपये दिया जाये।6. महागाई भत्ता (DA) फीज किया जाने का आदेश वापस किया जाये।7. नगर प्रतिकर भत्ता सहित अन्य समाप्त किये गये भत्तों को बहाल किया जाये।8. राज्य सरकार की भाँति वर्ष अप्रैल 2005 तक उ०प्र० में नियुक्त बिजली कर्मचारियों को भी पेंशन की सुविधा दी जाये।9. ट्रेड यूनियन एक्ट में श्रमिको के हितो के विरूद्ध किये गये संशोधन वापस किये जाये।

पत्र का ज्ञापन अधीक्षक अभियंता विद्युत वितरण मंडल रावटसगंज सोनभद्र को सौंपा गया इस कार्यक्रम में कमला तिवारी जिला अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संगठन सोनभद्र एवं संजय कुमार गुप्ता सुनील कुमार कुशवाहा मुस्तफा अली एवं राजेश कुमार आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button