उत्पीड़न व हत्याओं को लेकर पत्रकारो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

उत्पीड़न व हत्याओं को लेकर पत्रकारो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:तहसील मुख्यालय पर रविवार देर शाम विभिन्न मीडिया संगठनों ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया, आईएफडब्ल्यूजे, ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन ने पत्रकार उत्पीड़न व हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मौके पर उपस्थित तहसीलदार विकास पांडेय को दिया। प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न और आए दिन हो रही उनकी हत्या से मीडिया से जुड़े लोगों में दहशत और असुरक्षा की भावना घर कर गई है।इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू न होने से विभिन्न पत्रकार संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।पत्रकारों द्वारा समाज के शोषित, पीड़ित लोगों की समस्याओं को उठाया जाता है और अपनी जान जोखिम में डालकर अराजक तत्वों, गुंडे बदमाशों, माफियाओं,भ्रष्टाचारियों व असामाजिक तत्वों की कारगुजारियों व अपराधों को उजागर करने का काम अखबारों व चैनलों के माध्यम से किया जाता है।इससे आए दिन पत्रकारों पर हमले होते हैं।पत्रकारों की सुरक्षा से सम्बंधित कोई पुख्ता कानून न होने से पत्रकारिता धर्म के पालन में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।अतः यथाशीघ्र पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर लागू किया जाए ताकि पत्रकार भयमुक्त होकर देश व समाज के हित में अपना योगदान दे सकें। तहसील पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे पत्रकारों में मिथिलेश द्विवेदी, डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, राजेश द्विवेदी,राजेंद्र अग्रवाल, राजेश गोस्वामी, अमरेश चंद्र, राकेश शरण मिश्रा,संतोष नागर, इनामुलहक अंसारी, प्रभात सिंह चंदेल,ज्ञानदास कन्नौजिया आदि पत्रकार उपस्थित रहे।