उत्तर प्रदेश

करमा पुलिस, व स्वाट टीम ने 17 लाख के गाजा,तमंचा कारतूस,इनोवा के साथ 2 अंतरप्रांतीय तस्कर को किया गिरफ्तार

करमा पुलिस, व स्वाट टीम ने 17 लाख के गाजा,तमंचा कारतूस,इनोवा के साथ 2 अंतरप्रांतीय तस्कर को किया गिरफ्तार

सोनभद्र(वली अहमद सिद्दीकी)17 लाख के गाजा,तमंचा कारतूस,इनोवा के साथ 2 अंतरप्रांतीय तस्कर को स्वाट ,एसओजी व करमा पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को सूचना प्राप्त हो रही थी कि उड़ीसा से गाजा ले जाकर सोनभद्र के रास्ते होते हुये पूर्वांचल ले जाकर बेची जा रही है।इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिये स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह,एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी,करमा एसएचओ देवतानंद सिंह,सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी थी।
यह टीम करमा मे वांछित अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु मौजूद थी।इस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिला के 2 तस्कर इनोवा मे गाजा लेकर हिंदुआरी मिर्जापुर मार्ग के करनहवा तिराहे तरफ आ रहे है।इस सूचना पर कारवाइ करते हुये 2 व्यक्तियों को इनोवा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकड़े गये वाहन में छिपा के रखे गांजा के 9 बोरे बरामद हुए, खोल के देखा गया 1 कुन्तल 67 किलो गाजा,2 तमंचा,3 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।गाजा की कीमत 17 लाख ₹ है।इनोवा को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।पकडे गये तस्कर का नाम वेद प्रकाश यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी ग्राम खरावन बड़ागाव,रंजीत वर्मा पुत्र श्री श्रवण वर्मा निवासी ग्राम गोनहा बस्ती

17 लाख के गाजा  खुलासा करने वाली टीम मे स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह,एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी,करमा एसएचओ देवतानंद सिंह,सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह,एसआइ अजहर अली,कांस्टेबल जगदीश मौर्या,अरविन्द सिंह,जितेन्द्र पाण्डेय,विरेन्द्र कुशवाहा,हरिकेश यादव,जितेन्द्र यादव,रितेश पटेल,सौरभ राय, प्रकाश सिंह, दिलीप कश्यप,अमित सिंह शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button