प्रवासियों से भरी बस ब्लोरो से टकराई ,पाच घायल
प्रवासियों से भरी बस ब्लोरो से टकराई ,पाच घायल
प्रयागराज से छत्तीसगढ़ और उडिसा के श्रमिकों को पहुचाने जा रही थी बस
म्योरपुर पुलिस ने वाहनो को कब्जे मे लिया,श्रमिकों को पास के स्कूल पर ठहराया
बभनी(अजीत पांडेय)म्योरपुर के नधिरा के जंगल मे मंगलवार की सुबह बस व ब्लोरो आपस मे टक्कर हो गयी जिससे ब्लोरो मे सवार दो लोग ब्लोरो मे फस गये।मौके पर पहुची बभनी पुलिस ने घायलो को म्योरपुर स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया।
रेणुकूट बीजपुर मार्ग के नधिरा किरविल के जंगल मे मंगलवार की सुबह 8.30 बजे बस और ब्लोरो मे आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे ब्लोरो मे सवार दो लोग ब्लोरो मे फस गये।ब्लोरो छत्तीसगढ़ से युपी की तरफ और बस प्रयागराज से उडिसा के लिए जा रही थी।सुचना पर पहुचें उपनिरिक्षक संजय पाल ने ब्लोरो मे फंसे कमलेश त्रिपाठी व निवासी रुकमा बघेलपुर चित्रकूट व सन्तोष शर्मा निवासी हडहामाफी थाना बदोशा को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से म्योरपुर अस्पताल भेजा।सुचना पर म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र भी मौके पर पहुच गये और बस मे करीब 58 लोग सवार थे जो प्रयागराज से छत्तीसगढ़ व उडिसा के लिए जा रहे थे।प्रयागराज ईट भठ्ठा से ठेकेदार ने श्रमिकों को भेजा था।कि अचानक दुर्घटना के शिकार
हो गये बस में सवार तोषलाल 35पुत्र सेवकरामनिवासी उडिसा ,स्वाती 45पत्नी रामकैलास उडिसा ,सोनकुवर पत्नी अवधराम छत्तीसगढ़ को मामुली चोट आयी।तोषलाल ने बताया कि घटना कैसे हुआ पता नही है।हम सब सो रहे थे।बस मे परिवार व बच्चो के साथ कुल 58 लोग सवार थे।तीन लोगो के अतिरिक्त सब बाल बाल बच गये।