उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र अनपरा चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीटकर की हत्या
सोनभद्र ,अनपरा चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीटकर की हत्या अनपरा कोतवाली क्षेत्र के ऑडी मोर निवासी युवक की बाइक चोरी के आरोप में मंगलवार की रात्रि मैं पीट कर हत्या कर दी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया क्षेत्र में हत्या की खबर आग की तरफ फैली लोगों में हड़कंप बताते चलेकी मृतक छोटू यादव बाइक चोरी कर ले जा रहा था उसी वक्त गौरव कालरा ,हिमांशु राय, अनुराग सिंह, ईशुजयसवाल, लोगों ने पकड़ लिया और युवक को जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई, मौके पर अनपरा कोतवाली प्रभारी विजय प्रताप सिंह ,व ,हमराही घटनास्थल पर पहुंच गए चारों आरोपी कोअनपरा पुलिस गिरफ्तार कर धारा, 302 आईपीसी ,के तहत मुकदमा कायम कर भेजा जेल