उत्तर प्रदेश

हत्याकांड के मामले का हुआ खुलासा,चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


हत्याकांड के मामले का हुआ खुलासा,चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)अनपरा आज दिनांक 02/09/2020 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में वादी रामबली यादव के पुत्र उम्र तकरीबन 20 वर्ष छोटू यादव मोटरसाइकिल की चोरी की आशंका में उसके घर से ले जाकर बिछड़ी जंगल मे पीट-पीट कर हत्या कर देना शव को बोलेरो संख्या UP64X1718 एसेलेक्स में रख छोड़कर कर भाग जाना उक्त सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनपरा मय प्राइवेट वाहन व चालक थाना से प्रस्थान कर रोकथाम जुर्म जयराम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर रेनुसागर मोड़ से अभियुक्त अनुराग सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह,निवासी श्रीराम भण्डार कहुआ नाला थाना अनपरा सोनभद्र ,ईशु जायसवाल पुत्र पारस जायसवाल निवासी ईशु मशीनरी स्टोर औड़ी मोड़ थाना अनपरा सोनभद्र,गौरव कालरा पुत्र प्रदीप कालरा निवासी महेंद्रा एजेंसी के बगल औड़ी मोड़ थाना अनपरा सोनभद्र,हिमांशु राय पुत्र प्रदीप राय निवासी कहुआ नाला थाना अनपरा सोनभद्र को गिरफ्तार कर मु0अ0च0 113/2020 धारा 302 भादवी पंजीकृत कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम अनपरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक शर्वानन्द यादव,हेड का0 प्रेम शंकर त्रिपाठी,का0 संतोष यादव, का0 संदीप कुमार, का0 स्वतंत्र कुमार आदि रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button