उत्तर प्रदेश
केकराही में फिर कोरोना कहर,गांव में मचा हड़कंप
केकराही में फिर कोरोना कहर,गांव में मचा हड़कंप
करमा (मुस्तकीम खान):स्थानीय क्षेत्र के केकराही में फिर कोरोना कहर,गांव में मचा हड़कंप।जानकारी के अनुसार रितेश पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा(२३)वर्ष निवासी केकरा ही रोड।कुछ दिन पहले गाड़ी पर से घर आया था।दो दिन पहले शरीर में दर्द हुआ, अस्पताल में जाकर दवा लिया, जहाँ कोरोना जाँच हुई थी।आज स्वास्थ्य विभाग की टीम आ कर रितेश विश्वकर्मा को यह बताते हुए की कोरोना पॉजीटिव हो।चलो अस्पताल।फिर क्या पूरे घरों में व आसपास के लोगों में दहशत फैल गया।स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं जाये,बाहर जब भी निकले मास्क पहन कर निकलें, हैंडवास व सेनिटाइजर का प्रयोग करें।बाहर से आने के बाद जूता बाहर निकल दे।कपड़े अवश्य धोएं।गरम पानी का सेवन करें लोगों से दूरी बनाए।