उत्तर प्रदेश
करंट से किशोरी की मौत
करंट से किशोरी की मौत
ओबरा(अनिल कुमार अग्रहरि)मंगलवार शाम परियोजना कॉलोनी के सेक्टर 3 स्थित एक आवास में कूलर में पानी भरते वक्त पूनम पुत्री प्रमोद मिश्र उम्र 14 वर्ष करंट की चपेट में आ गई ।करेंट लगने से वह अचेत हो गयी।उसे तत्काल एक परियोजना चिकित्सालय ले जाया गया।जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।बालिका अपने नाना के यहां बचपन से रहती थी।