सोनभद्र

अनपरा पुलिस, स्वाट टीम व आवकारी टीम द्वारा अवैध शराब के कारखाने पर छापेमारी कर 08 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी शराब, 01 अदद ड्रम में 100 लॉ0 स्प्रिट, 72 शीशी (200 मि0ली ब्लू लाइन लेबल लगा हुआ), 62 पेटी देशी शराब अनुमन्य (उ0प्र0) राज्य मे बिक्री हेतु) व बनाने वाले उपकरण भी किया गया बरामद

वली अहमद सिद्दीकी,

अनपरा, सोनभद्र

पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद सोनभद्र में आबकारी विभाग व जनपदीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अवैध अपमिश्रित देशी शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जा रही है। इसी अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.05.2022 को थाना अनपरा पुलिस व स्वाट टीम आबकारी तथा द्वारा जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अनपरा गांव में सड़क के बगल में एक कमरे में अवैध शराब का कारखाना चल रहा है यदि शीघ्र बसे तो शराब बनाने का उपकरण व पदार्थ की बरामदगी की जा सकती है। उक्त सूचना पर थाना अपर पुलिस व आबकारी स्वाट टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर मौके पर पहुंचकर देखा गया तो कमरे के अन्दर मौजूद व्यक्तियों द्वारा प्लास्टिक की बोतलों में पीले रंग का तरल पदार्थ को भरना, लेबल चिपकाना व उक्कल लगाने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान मौके से 01 अदद हम में 100 ली0 स्प्रिट कुल 20 लीटर देशी शराब, कुल 72 शीशी (200 मि0ली ब्लू लाइन लेबल लगा हुआ 02-400मीखाली शांशी 960 (200 मिली0), 280 पीस दक्कन कलर (लाईस अंकित है), बारकोर्ट स्टीकर 150 पीस रैपर ब्लू लाइन सेबल 320 पीस एक खाली सफेद सराव पैकिंग 62 पेटी अनुमन्य देशी शराब (उ0प्र) राज्य में बिक्री हेतु) के कब्जे से बरामद कर मौके से 08 नफर अभियुक्रमश 01. अनिल जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी वार्ड नं0-10 न्यू वस्ती, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, 2. मनमोहन सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र 3. आकाश कुमार जायसवाल पुत्र लक्ष्मीनारायण जायसवाल निवासी पूर्वी परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र 4. जीवलाल गुर्जर पुत्र रामदलारे गुर्जर निवासी कनहरा टोला, थाना ओवरा, जनपद सोनभद्र 5. चन्द्र प्रताप गुर्जर पुत्र ईश्वर प्रसाद गुर्जर निवासी कनहरा टोला, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 6. राम नारायण जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ छन्ना निवासी कोतवाली देहात, जनपद मीरजापुर 6. राम नारायण जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ छन्ना निवासी कोतवाली देहात, जनपद मीरजापुर 7. नितेश कुमार जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र जय प्रकाश जायसवाल निवासी चुरामनपुर, मुडला, थाना लोहता, जनपद वाराणसी 8. मनोज कुमार केशरी पुत्र घनश्याम केशरी निवासी नौगढ़ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-68/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 मादवि एवं 6064 आबकारी अधिनियम का अभियोग कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

विवरण पूछताछ- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी अभिजवाल द्वारा बताया गया कि कुकरी मोड़ पर देशी शराब का ठेका है जो मेरे पिताजी के नाम पर है। मैं सेल्समैन हूँ बनाये एवं शराब को ठेके पर कहर गांव में बेचता हूँ तथा नितेश कुमार उर्फ गोलू पुत्र प्रकाशकुमार केशरी पुत्र पनश्यामकेशरी निवासी उपसोक्त द्वारा मुझे रैपर आको खाली शोशी, डन इत्यादि उपलब्ध कराते में दोनों लोगों को पैसा मृगल मे क्यूआर कोड के माध्यम से करता हूं। इससे पूर्व निम्नलिखित अभियुक्त अवैध शराब मादक पदार्थों की सलिम पाये गये हैं जिनका अपराधिक इतिहास का विवरण निम्न है आकाश कुमार जायसवाल पुत्र लक्ष्मीनारायण जायसवाल निवासी पूर्वी परासी, धानअनपरा जनपद सोनभद्र

01.317/2018 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 120(4) भादवि व 60 आबकारी अधिनियम थाना रामनगर जनवा नितेश कुमार जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र जय प्रकाश जायसवाल निवासी रामनपुर, मुला, थाना लोहता अनपद बाणी 01.०अ०392/2017467,468, 471,271, 120 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम वाला द

02510/2019 धारा 3(1)गस्टर एक्ट थाना शिवपुर जनपद वाराणसी

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- अनिल जायसवाल पुत्र रामजी आयसवाल निवासी वार्ड न0-10 न्यू बस्ती थाना अनपरा जनपद सोनभद्र 2. मनमोहन सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।

3. आकाश कुमार जायसवाल पुत्र लक्ष्मीनारायण जायसवाल निवासी पूर्वी पाना अनपरा, भद्र

4- जीयलाल गुर्जर पुत्र रामदुलारे गुर्जर निवासी कनया टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद 5- चन्द्र प्रताप गुर्जर पुत्र ईश्वर प्रसाद गुर्जर निवासी कनहरा टोला, याना ओबरा, जनप 6- राम नारायण जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ उन्ना निवासी कोतवाली देहात, जनपद मीरजापुर

7. नितेश कुमार आयसवाल उर्फ गोलू पुत्र जय प्रकाश जायसवाल निवासी चुरामनपुर, मुला, थाना लोहता, जनपद वाराणसी। 8- मनोज कुमार केशरी पुत्र घनश्याम केशरी निवासी नौगढ़ जनपद चन्दौली

बरामदगी का विवरण

1- 01 अदद ड्रम में 100 ली0 स्प्रिंट 2- कुल 20 लीटर देशी शराब

3- कुल 72 शीशी (200 मिली ब्लू लाइन लेबल लगा हुआ)।

4. लेमन लिक्वीड फ्लेवर 02 शीशी (400 मिली। 5- खाली शीशी 960 (200 मिछली०)।

6. 280 पीस डक्कन हरा कलर (लाईस अंकित है)। 7. वारकोर्ट स्टीकर 150 पीस रैपर ब्लू लाइन लेबल

8-320 पीस एक खाली सफेद जरिकेन शराब पैकिंग

9-62 पेटी अनुमन्य देशी शराब (उप्र) राज्य में बिक्री हेतु।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र। 2- आबकारी निरीक्षक अनुपम सिंह, सोनभद्र।

3- उ0नि0 शशिभूषण सिंह, स्वाट टीम प्रभारी, जनपद सोनभद्र। 4- उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।

5- हे0का0 शशि सिंह, हे0का0 अमर सिंह का हरिकेश यादव का रितेश पटेल स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र 6. विनोद कुमार हे0का) उमाशंकर यादव का विश्वम्भर गयकाका अशोककुमार भट्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button