हत्या कांड:: गौरी गांव में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ़्तार
हत्या कांड:: गौरी गांव में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ़्तार
सोनभद्र::आज दिनांक 02-09-2020 को थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 581/2020 धारा-302,394 भादवि व 3(2)5 क एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 1- सत्यप्रकाश तिवारी पुत्र अच्छेलाल तिवारी निवासी कुसाही थाना करमा जनपद सोनभद्र,2-राकेश पाण्डेय पुत्र रविन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी परसौना थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र,3- प्रवीण पटेल पुत्र संजय सिंह पटेल निवासी कसया कला थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र 4- राहुल शर्मा पुत्र काशी शर्मा निवासी कसया कला थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
चार युवकों के खिलाफ दर्ज था हत्या का मुकदमा
पांच दिन पूर्व गौरी गांव में करमा हुई थी हत्या
मृतक रामआशीष करमा थाना क्षेत्र के विरहुलिया गांव का था निवासी