*प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बीएसए को मेल भेज विद्यालयों मे शिक्षकों की उपस्थिति को स्पष्ट करने की उठाई मांग
*प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बीएसए को मेल भेज विद्यालयों मे शिक्षकों की उपस्थिति को स्पष्ट करने की उठाई मांग
सोनभद्र(जय दीप गुप्ता ब्यूरो)उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शीतल दहलान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा। पत्र के माध्यम से विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर उहापोह की स्थिति साफ करने की मांग किया। उन्होंने कहा की जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में ऑनलाइन शिक्षा हेतु अनुमति है और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा व 21 सितम्बर 2020 से स्कूल में कार्यरत 50% टीचिंग/नॉन टीचिंग स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षा/परामर्श हेतु बुलाया जा सकता है। इस तरह के आदेश के क्रम में जनपद मे कार्यरत शिक्षकों मे दुविधा की स्थिति बनी हुई है। जैसा कि विदित है, पहले के आदेशों के अनुपालन मे शिक्षक लगातार विद्यालय में उपस्थिति होकर विभागीय कार्यो को संपादित करते आ रहे हैं। मांग किया कि स्पष्ट आदेश जारी करें।