उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र, सुहेलदेव पार्टी अध्यक्ष ने सदर विधायक को ज्ञापन दिया
सोनभद्र, सुहेलदेव पार्टी अध्यक्ष ने सदर विधायक को ज्ञापन दिया
ब्यूरो अशोक कनौजिया डाला सोनभद्र
कोन में ब्लॉक के उद्घाटन के मौके पर सदर विधायक को ज्ञापन देकर सुहेलदेव पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेश यादव जी ने हर्रा और परडछ को कोन ब्लॉक में शामिल करने की मांग की है श्री अमरेश यादव जी का कहना है कि कनहर इस पार जितने भी गांव हैं उन्हें कोन में सम्मिलित किया जाए क्योंकि इसे जनता जनार्दन का समय और पैसा दोनों बचत होगी उन्होंने कहा कि जो दुद्धी क्षेत्र के कुछ गांवों को लिया गया है वह गलत तरीके से सम्मिलित है पुनः विचार कर पूरे कोन क्षेत्र के गांव को सम्मिलित किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी