करमा ब्लॉक हुआ साकार विकास हुआ बेकार
करमा ब्लॉक हुआ साकार विकास हुआ बेकार
करमा(मुस्तकीम खान):करमा ब्लॉक हुआ साकार 64 ग्राम पंचायतों का विकास हुआ बेकार। नवसृजित विकासखंड करमा ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों मे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी न होने से सभी कार्य बाधित हैं ग्राम पंचायत हैं जैसे धौरहरा ,बहेरा ,पगीया ,सिरसिया ठकुराई, सरौली, गड़यी गाड़ ,आदि ग्राम पंचायतों का विकास कार्य रुका हुआ है जबकि ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्ति की ओर है सूत्रों के आधार पर घोरावल ब्लाक के जो 64 ग्राम पंचायत करमा ब्लॉक में जोड़े गए हैं उनका कहना है कि अभी तक करमा ब्लॉक नेट पर कहीं भी शो नहीं कर रहा है जिससे विकास कार्य भी रुका हुआ है अभी करमा ब्लॉक पर सिर्फ एडीओ पंचायत बैठ रहे हैं वीडियो साहब का कोई पता नहीं है जबकि जब तक करमा ब्लॉक के लिए नए वीडियो का चयन नहीं हो जाता तब तक घोरावल ब्लॉक और करमा ब्लॉक दोनों ही उन्हीं की देख रेख में हैं ग्राम प्रधानों का कहना है कि विकास कार्य के लिए जब हम लोग घोरावल ब्लॉक पर जाते हैं तो ब्लॉक के अधिकारी कहते हैं कि जितने भी 64 ग्राम पंचायत करमा ब्लॉक में जोड़े गए हैं उनका सारा विकास कार्य करमा ब्लॉक से ही होगा जिससे हम लोग दुखी और निराश होकर वापस अपने ग्राम पंचायत चले आते हैं ग्राम प्रधान और जो क्षेत्रवासियों में करमा ब्लॉक बनने से उत्साह दिख रहा था विकास कार्य न होने से काफी दुखी हैं बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी करमा ब्लॉक में जुड़े 64 ग्राम पंचायतों के प्रधान और क्षेत्रवासियों ने अपील की है कि करमा ब्लॉक को जल्द से जल्द प्रारंभ करके विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाए