उत्तर प्रदेश

स्टेट हाईवे प्रीत नगर में ट्रक की चपेट में आने से गाय की मौत

स्टेट हाईवे प्रीत नगर में ट्रक की चपेट में आने से गाय की मौत

चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत चोपन की उदासीन रवैया के कारण नगर में छुट्टा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है इन आवारा पशुओं से स्थानीय दुकानदार सब्जी विक्रेता राशन विक्रेता व सड़क पर चलने वाले स्थानीय नागरिक भी परेशान है लेकिन नगर पंचायत चोपन प्रशासन इन गायों को पकड़ कर गौशाला केंद्र में भिजवाने की रुचि नहीं ले रहा है जिसके कारण इन बेजुबान पशुओं की स्टेट हाईवे पर गाड़ी की चपेट में आने से आए दिन अक्सर मौत होते रहता है और कभी-कभी तो यह देखा गया है की कोई मरखैल गाय सड़क पर चलने वाले नागरिकों को पीछे से सिंह से धक्का देकर गिरा देखी जिससे नागरिक चोटिल हो जाते हैं लगभग 2019 नवंबर माह में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए चोपन नगर में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला केंद्र चोपन गांव में भिजवाने का काम किया गया थं तब से कुछ दिनों तक नगर में कहीं भी कोई पशु नजर नहीं आ रहे थे लेकिन लगभग चार-पांच माह बीतने के बाद पंचायत द्वारा इन पशुओं के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाने से पशु सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं इससे प्रतीत होता है की नगर पंचायत प्रशासन चोपन गायों के प्रति संजीदगी से फैसला लेने में असमर्थ हैं जिसके कारण बेजुबान पशुओं की मौत हो रही है

उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी ने गायों की प्रति गंभीरता से विचार करते हुए सभी जनपद में पहले गौशाला का निर्माण करवाएं और फिर उन्होंने सभी पंचायत प्रशासन को निर्देशित किया की यदि कहीं कोई गाय सड़क पर घूमते नजर आई तो वहां के प्रशासनिक अधिकारी की खैर नहीं है लेकिन पंचायत प्रशासन चौपाल मुख्यमंत्री जी के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहा है समय रहते इन गायों को पकड़ कर पंचायत प्रशासन द्वारा उनके सही स्थान गौशाला केंद्र भिजवाने की सख्त जरूरत है स्थानी नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग किया की नगर में घूम रहा है छुट्टा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाकर ने पकड़ कर गौशाला केंद्र भिजवाने के लिए आदर्श नगर पंचायत चोपन को निर्देशित करने की कृपा करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button