उत्तर प्रदेश

शौचालय व स्नानागार घोटाले का ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप की जाँच की मांग

शौचालय व स्नानागार घोटाले का ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप की जाँच की मांग

करमा (मुस्तकीम खान) सोनभद्र विकास खण्ड रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैराही के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति देवनाथ यादव व ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर *शौचालय व स्नानागार निर्माण हेतु शासन द्वारा देय धनराशि को अवैध तरीके से गबन किये जाने की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज को प्रार्थना पत्र देकर की जांच की मांग* 

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर शौचालय निर्माण घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान व सचिव ने कहा कि आप लोग अपना अपना शौचालय अपने स्तर से पैसे का इंतज़ाम करके बनवाले इसलिए कि आप लोगों के नाम से एम आइ एस हो चुका है और पैसा भी आ चुका है शौचालय निर्माण का रिपोर्ट भी हमने शासन को भेजा दिया है अगर नही करते तो पैसा वापस चला जाता इसलिए आप लोग जल्द निर्माण कराले और हम आप लोगों को शौचालय निर्माण का धनराशि 12000 हजार रुपये का चेक आप लोगों के नाम से काट कर दे देंगे।हम लोगों ने ग्राम प्रधान व सचिव के कहने पर शौचालय डेढ़ साल पहले ही निर्माण करा लिया लेकिन प्रधान द्वारा अभी तक हम लोगों को चेक नही दिया गया और न ही उसकी धनराशि दी गयी। हम लोगों द्वारा बार बार प्रधान से शौचालय धनराशि की मांग की जाति रही वह हिला हवाली करते रहे वह यही कहते रहे चलिए चेक कटवा देंगे अभी बजट खत्म हो गया है आने दीजिए इसी बातपर हम लोग साल भर इंतज़ार करते रहे।लेकिन अब माँगने पर प्रधान द्वारा साफ धनराशि देने से इनकार किया जाने लगा हम पैसा नही देंगे आप लोग को जो करना हो करो जहाँ जाना हो जाओ हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते हो मजबूर हो कर हम ग्राम वासी लाभार्थी (खण्ड विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज) को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है और शौचालय निर्माण धनराशि धोखे से गबन कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है और गरीबों का हक़ मारा गया है इसलिए इसकी न्याय संगत जांच कर प्रधान के विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए हम

लाभार्थियों को सरकार द्वारा शौचालय धनराशि दिलाने का कष्ट करें।इस मौके पर प्रार्थना पत्र देने वालो में गुड़िया पत्नी असलम,जुबेदा पत्नी फिरोज अहमद,सैमुन निशा पत्नी हैदर शाह ,अंसार अहमद पुत्र शमशुद्दीन ,समसुन निशा,पत्नी अतहर अली आदि लोग उपस्थित रहे। इस बाबत सच्चाई जानने के लिए जब सचिव महोदय को फोन से वार्ता कर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धनराशि शासन द्वारा दी गई है औऱ इसकी जाँच रॉबर्ट्सगंज एस डी एम साहब द्वारा किया जा रहा है जो बर्तमान में वी.डी.ओ.का चार्ज भी आप ही के पास है ग्राम प्रधान से इस बाबत जब पूछा गया तो उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है यह लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं। अब देखना है जांच में सच्चाई क्या आती है क्या लाभार्थियों को उनका हक़ मिल पाता है कि नही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button