उत्तर प्रदेश

वन विभाग की छापेमारी में बरामद हुई कीमती लकड़िया,एक गिरफ्तार

वन विभाग की छापेमारी में बरामद हुई कीमती लकड़िया,एक गिरफ्तार

म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।खाटा बरन कंपार्ट नंबर आठ के पास ग्राम सभा हरहोरी में शुक्रवार को खास मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर एक व्यक्ति के घर से 32 नग चिरान किए हुए लकड़ी के पटरे बरामद किए जिन्हे कब्जे मे लेकर रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया।शुक्रवार को म्योरपुर रेंजर राजेश सोनकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरहोरी गांव में एक व्यक्ति के घर चिरान किए गए लकड़ी के पटरे रखे गए हैं।रेंजर राजेश सोनकर ने बिना देर किए टीम गठित कर उक्त स्थल पर रवाना कर दिया जहां 32 नग लकड़ी के पटरे बरामद किए गए।इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।रेंजर श्री सोनकर ने बताया कि उक्त स्थल पर पूर्व में जंगल से काटकर लाई गई लकड़ी को पूर्व में ही चीरकर छिपाया गया था लकड़ी और अभियुक्त रेंज कार्यालय लाया गया है,अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और आगे भी ऐसी ही कार्यवाही होती रहेगी।अवैध खनन,अवैध कटान या अवैध कब्जा करने वालों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा।वहीं बरामद की गई लकड़ी की बाजार में कीमत करीब पचास हजार रुपए बताई जा रही है।बता दें कि बीते गुरुवार को भी मनबसा गांव में 27 लकड़ी के पटरे बरामद किए गए थे।वन विभाग द्वारा की जा रही कड़ी कारवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है। रेंज टीम में विजेंद्र कुमार वन दरोगा, श्यामलाल वनरक्षक, छोटेलाल वनरक्षक, अनिल कुमार सिंह वनरक्षक, विद्या पांडे वनरक्षक तथा वन कर्मी रामकेश आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button