उत्तर प्रदेश

फोरलेन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री देख भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन कर विरोध जताया

फोरलेन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री देख भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन कर विरोध जताया

अनपरा(उमेश कुमार सिंह)अनपरा ,औड़ी से शक्तिनगर फोरलेन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए सोर्ड संस्था के अध्यक्ष रींना सिंह व समाजसेवी आशीष मिश्रा उर्फ बागी केअगुवाई में आज ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ठेकेदार पर मानक के अनुरूप सड़क नही बनवाए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि घटिया सामग्री लगाने पर सड़क जल्द ही टूट जाएगी। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।स्टेट हाइवे औड़ी से शक्तिनगर मार्ग 18.6किमी सड़क बनाने के लिये 186 करोड़ की लागत से गावर कम्पनी को ठेका मिला हैं।कई वर्षों से आंदोलन करने के बाद ऊर्जाधनी के लोगो को वाराणसी ,शक्तिनगर की सौगात

मिली हैं। शनिवार को ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा ठेकेदार पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की।औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन के सड़क में भ्रष्टाचार बन्द करो, गावर कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करो, उर्जान्चल का उद्धार करो, फोरलेन सड़क में घपलेबाजी करना बन्द करो। ग्रामीणों ने इस संबंध में अधिकारियों को भी शिकायती पत्र भेजा। प्रदर्शन करने वालों में विजय कुमार,लक्की सरोजअहमद, सीताराम, रामबचन पांडेय, सुनील,शिवराज सिंह,सोनू चौरसिया, खालिद हसन, पवन शर्मा, नंदू सोनी, जमशेद,महेश, रमेश, संतोष, दिनेश सैकड़ो की संख्या मेग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button