दुकान दारो द्वारा यूरिया खाद की काला बाजारी रोकने हेतु पंडित विपिन तिवारी ने की एस डी एम से बात
दुकान दारो द्वारा यूरिया खाद की काला बाजारी रोकने हेतु पंडित विपिन तिवारी ने की एस डी एम से बात
करमा (मुस्तकीम खान)करमा क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत को देखते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद न मिलने के कारण क्षेत्र में अवैध तरीके ंचे दामों पर निजी पिकअप व गाड़ियों के द्वारा रात्रि में खाद बेचा जा रहा है।इसकी सूचना जब समाजसेवी पंडित विपिन त्रिपाठी को मिली उन्होंने इस बात पर संज्ञान लेते हुए तत्काल इसकी सूचना थाना अध्यक्ष करमा को देते हुए एसडीएम घोरावल जितेंद्र सिंह व तहसीलदार घोरावल विकास पांडेय से बात की. और क्षेत्र में अवैध तरीके से खादो को ऊंचे दाम में पर जो लोग बेच रहे हैं उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा जिससे किसानों को ऊंचे दामों पर यूरिया खाद ना खरीद ना पड़े। और लोग खाद को ऊंचे दामों पर ना बेचे क्षेत्र में अवैध तरीके से.. खाद का वितरण ऊंचे दामों पर ना हो
जिस पर एसडीएम घोरावल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौक़े पर फोर्स भेजा और खुद एसडीएम घोरावल व तहसीलदार ने क्षेत्र का दौरा कर दुकानदारो द्वारा वितरण किया जा रहा यूरिया खाद की जाँच की जिससे दुकानदारो में हड़कंप मच गया। इस कार्य के लिए लोगों ने समाज सेवी पंडित विपिन तिवारी की काफी सराहना की ऐसे लोग अगर क्षेत्र में जागरूक हो जायं तो काफी हद तक भरस्टाचार्य को रोका जा सकता है