चार नकाबपोशों द्वारा लूट की घटना को दिया गया अंजाम
चार नकाबपोशों द्वारा लूट की घटना को दिया गया अंजाम
बीजपुर के डोडहर की घटना
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के डोडहर ग्राम पंचायत में सामान लेने के विवाद को लेकर एक व्यवसाई से चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा गाली गलौज और मारपीट किया गया l व्यवसाई के घर वालों के मौके पर पहुंचते ही नकाबपोश बदमाशों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो लिया गया l शनिवार को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वही दो आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं l पुलिस द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है lप्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि डोडहर निवासी व्यवसाई राजेंद्र मेहता ने पुलिस को बताया कि डोडहर में उसके आवास पर ही उसकी किराने की दुकान है l शुक्रवार की देर सायं उसका लड़का दुकान पर बैठा हुआ था तभी 10:00 बजे के आसपास चार नकाबपोश लोगों ने पहले तो सामान मंगा इसके बाद झगड़ा करने लगे l हल्ला गुल्ला सुनकर घर के अंदर से राजेंद्र भी पहुंच गए l बात बहस के बाद नकाबपोश बदमाशों ने धारदार चाकू निकालकर राजेंद्र के सर पर हमला किया गया जिससे सर पर चोट लग गई l पुलिस ने राजेंद्र की तहरीर पर श्याम बिहारी उर्फ टिंकू , मनजीत केवट और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर धरपकड़ प्रारंभ कर दिया गया l पुलिस द्वारा शनिवार को दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिल गई है l शेष दो आरोपी अभी तक फरार बताया जा रहा है l