उत्तर प्रदेश
युवक पर मनचलो द्वारा जान लेवा हमला
युवक पर मनचलो द्वारा जान लेवा हमला
सोनभद्र:थाना ओबरा क्षेत्र के अन्तर्गत थाना ओबरा मे धीरज साहनी पुत्र राजकुमार साहनी निवासी सेक्टर 10 ओबरा के थाना ओबरा मे तहरीर देकर आरोपी रवि केशरी पुत्र प्रेम केशरी निवासी चूडीगल्ली ओबरा,एस जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल और
अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अभियुक्त को जान लेवा हमला, अभियुक्त ने बताया कि हम अनूप मेडिकल स्टोर ओबरा मे काम करते हैं और रात्रि 10 बजे दुकान से घर सेक्टर 10 जा रहे थे कि इसी बीच रास्ते मे रेलवे पुलिया के पास आरोपी द्वारा अभियुक्त को लहूलुहान कर दिये और आरोपी भाग गये और घर वाले को सूचना मिलते ही
थाना ओबरा को सूचना दिया गया और थाना ओबरा मे धारा 323,504 मुकदमा दर्ज कर अारोपी कि तलाश जारी आरोपी फरार है।