बने दो माह बीते नही की उखड़ने लगी सड़क

बने दो माह बीते नही की उखड़ने लगी सड़क
मामला मुख्यमंत्री त्वरित योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बैरपान से गढ़दरवा तक 4 किमी सड़क का|
ग्रामीणों ने उठाई उच्च स्तरीय जांच के साथ जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| मुख्यमंत्री त्वरित योजना के तहत बैरपान से गढ़दरवा तक बनी 4 किमी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, 1 करोड़ 87 लाख रुपये से यह सड़क ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से बनवाई गई है| अभी बने हुए दो माह बीते नहीं कि सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी है ,गुणवत्ता इस कदर है कि ग्रामीणों की उंगलियों से खोदने पर सड़क उखड़ जा रही है| ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी पीसीसी अच्छे से नहीं कि गयी है,सड़क से मिट्टी को हटाए बगैर बरसात के दिनों में पेंटिंग कर दी गयी है जो अब क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गयी है|ग्रामीण शिवपूजन पटेल ,संजय कुमार ,रामराज आदि का कहना है कि सड़क निर्माण में सोलिंग की कुटाई ठीक ढंग से नहीं हुई और बगैर मिट्टी हटाये बारिश के दिनों में पेंटिंग कर दी गयी जो हल्की लोड लेकर आने जाने वाले गाड़ियों के आवाजाही से उखड़ जा रही है , उन्होंने इस गोलमाल में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर जांच कराते हुए
ठीकेदार के ऊपर कार्रवाई का मांग किया है|
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री त्वरित योजना निधि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019-20 से पिछड़े क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए विधानसभा वार 5 करोड़ की धनराशि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इस उद्देश्य से अवमुक्त किया था कि जन प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर ग्रामीण क्षेत्रों में वे विकास कार्य त्वरित रूप से कराये जाए जो अत्यंत आवश्यक हो और जो विधायक निधि से पूरा नही किये जा सके हों, यह निधि अलग से 5 करोड़ जारी की गई थी| बैरपान से गढ़दरवा 4 किमी 3 मीटर 75 सेमी चौड़ी सड़क इसी निधि के 1 करोड़ 87 लाख से बनवाई गयी है और निधि से कराये गए कार्य मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट है|इस संदर्भ में आरईएस विभाग के सहायक अभियंता रोहित पाल से वार्ता की गई तो उन्होंने कुछ बोलने से इनकार किया|