उत्तर प्रदेश
पिकनिक के दौरान भौरो के काटने से10वर्षीय बालक की मौत
पिकनिक के दौरान भौरो के काटने से10वर्षीय बालक की मौत
सोनभद्:रायपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी दिपेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र दिवेन्द्र उर्फ राजू मौर्या 10वर्ष की भौरो के काटने से मृत्यु हो गई। बताया गया कि दिपेन्द्र मौर्या ने रविवार के दिन सुबह सात बजे के लगभग छः सात लड़को के साथ पिकनिक मनाने के लिए सिलहट बांध गया था। बांध घूमने के दौरान दिपेन्द्र को भौरो के झुण्ड ने हमला बोल दिया जिससे दिपेन्द्र गम्भीर रुप से घायल हो गया । जिसको आनन फानन में बांध पर गये कुछ लड़को के द्वारा घर लाया गया और प्राइवेट हास्पिटल में इलाज कराया जा रहा था। जिसे गम्भीर स्थिति देख तियरा सरकारी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरो ने देख कर युवक को मृत्यु घोषित कर दिया।