भूत प्रेत को लेकर लाठी डंडे से मार पीट, घायल

भूत प्रेत को लेकर लाठी डंडे से मार पीट, घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरौल गांव में भूत प्रेत के विवाद को लेकर सोमवार को लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से पिता-पुत्र घायल हो गए।इस सम्बंध में मारपीट करने वाले तीन लोगों पर एनसीआर दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक कोतवाली पर तहरीर देकर घायल बंधु ने बताया कि गांव के भागीरथी रघु तथा रविंद्र ने लाठी-डंडों से मारपीट की है जिसमें वह घायल हो गया। उसके पुत्र महेश को भी मारपीट दिया गया। पुलिस ने घायल बंधु (55) तथा महेश (25) का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बंधु व महेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया और मामले में आरोपी भागीरथी रघु तथा रविंद्र के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।