महुली में अवैध बालू से हो रहा एनएच का नाली निर्माण

महुली में अवैध बालू से हो रहा एनएच का नाली निर्माण
नहीं मान रहा सिंडिकेट का गुर्गा,रात्रि 1 बजे से 4 बजे भोर तक करवा रहा खनन
सिंडिकेट बनाकर अवैध खनन को दे रहा अंजाम ,दोहरीकरण के बाद अब एच में अवैध बालू बेच करोङो की राजस्व चोरी के फिराक में जुटे
विंढमगंज (राकेश केशरी)सोनभद्र:थाना क्षेत्र के महुली बाजार में एनएच से सटे बनवाये जा रहे नाली निर्माण में मलिया व कनहर नदी का अवैध बालू धड़ल्ले से प्रयोग की जा रही है ,जिसमें भारी पैमाने पर राजस्व की चोरी की जा रही है।सूत्रों ने बताया कि कल मंगलवार की मध्यरात्रि खननकर्ताओं ने पतरिहा व फुलवार से गुजरी मलिया नदी से खनन कर 7 ट्राली बालू नाली निर्माण साइट पर आपूर्ति 25 सौ रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से आपूर्ति की हैं| लोगों का कहना है कि विंढमगंज रेंज में अवैध बालु का परिवहन करनेवाले इतना निरंकुश व मनबढ़ हो गए है कि लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद भी अवैध बालु का खनन व परिवहन का काम रुक नहीं रहा है|जबकि रेंज में अवैध बालू खनन को लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है फिर भी सिंडिकेट के लोग नहीं मान रहे , उन्हें किसी का कोई डर नहीं है ना ही जांच का और ना ही डीएम का |सूत्र बताते है कि खननकर्ता महुली गांव के निवासी है इन्हें शासन प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है।सूत्र बताते है कि रात्रि 1 बजे से 4 बजे भोर तक खनन कार्य को अंजाम दिया गया और इस दौरान अधिकारियों का लोकेशन के लिए हिराचक लाइन होटल पर बैठकर
सिंडिकेट के हिस्सेदार के द्वारा निगरानी की जाती हैं| ग्रामीण उदय शर्मा ,बुंदेल चौबे ,रूपेश ,विशाल ,आशीष ,कमलेश ,भगवान दास,सिकंदर ,हरिनाथ ,कृष्ण कुमार व पंकज ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर ठीकेदार के ऊपर कार्रवाई की मांग की है जो अवैध बालू का खरीदार बना हुआ हैं और अवैध बालु खनन कों बढावा दे रहा है|