उत्तर प्रदेश

अपडेट:ट्रक और हाइवा की टक्कर में चार लोगों की मौत,तीन घायल

सोनभद्र:पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध के समीप स्थित वनदेवी मंदिर के आगे शुक्रवार को ट्रक और हाइवा की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज रेणुकूट स्थित हिण्डाल्को अस्पताल में चल रहा है।शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे अनपरा की ओर से कोयला लेकर आ रहे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से आमने-सामने टक्कर हो गई। चूंकि ट्रक पहाड़ी से उतार पर था। इसलिए उसकी गति तेज होने के कारण टक्कर के बाद ट्रक खाई में जाकर पलट गया, जिससे उस पर सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 50 वर्षीय शिवर्ती देवी पत्नी लालजी,निवासी बेलवादह, 21 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र सतीश चंद्र, निवासी नगला ढक्कन जनपद एटा,25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र ईश्वर, निवासी बैरपान सहित एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। घायल 25 वर्षीय आदेश यादव पुत्र सदानंद यादव, निवासी बैरपान, 55 वर्षीय बंगाली गुप्ता पुत्र भगवानदास और राजकुमार पुत्र रामचरित्र, दोनों निवासी बेलवादह को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्रा, पिपरी थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय और चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि अनपरा की ओर से आ रहे कोयला लदे ट्रक के हाइवा से टक्कर के बाद यह हादसा हुआ पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिहंद डैम के पास जहां वन देवी का मंदिर है, वहां तीखा मोड़ है। यहीं से पिपरी की ओर से अनपरा जाने के लिए पहाड़ की चढ़ाई शुरू होती है। अनपरा की ओर से आने वाले वाहनों की लिए यहां पहाड़ की अंतिम ढलान है। ऐसे में अक्सर अनपरा की ओर से आने वाले वाहनों की गति तेज होती है। वन देवी मंदिर के पास तीखा मोड़ और ढलान होने के कारण माल लेकर आ रहे भारी वाहन यदि तेज गति से आ रहे हैं तो अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही से वह हादसा कर बैठते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ढलान पर उतरने वाला ट्रक की गति भी तेज थी। मोड़ पर अचानक सामने से आए हाइवा से वह बच नहीं सका और सीधे टकरा गया।पिपरी थाना क्षेत्रातंर्गत वन देवी मोड़ के पास अप्रैल महीने में भी हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान अनपरा की ओर से आ रहे पिकप की टक्कर भी एक हाइवा से हो गई थी। इस हादसे में पिकप पर सवार 31 लोगों में से चार की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button