आर्यावर्त बैंक शाखा करमा में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन
आर्यावर्त बैंक शाखा करमा में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन
करमा: क्षेत्र के आर्यावर्त बैंक करमा मे ग्राहक गोष्टी का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया । ऋण मैनेजर राजेश कुमार ने पिछले ऋण बकाए को जमा करें और सरकार की नई लोन प्लान योजनाओं का लाभ उठा ने के लिए कहा । क्षेत्रीय प्रबंधक S.K गैंगवार ने बैंक के कार्य प्रणाली की ओर मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कहां कि आर्यावर्त बैंक में खाताधारकों और क्षेत्रीय लोगों के विकास के लिए सरकार ने लोन प्लान दीया है जैसे किसान भाइयों के लिए केसीसी तो दुकानदार भाइयों के लिए लिमिट होम लोन पशुपालन लोन आदि लोन प्लान आए हुए हैं जिससे क्षेत्र का विकास होगा जिसको आप तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है उन्होंने ने बताया कि जो बैंक में पहले पैसे की समस्या की बात सामने आती थी जब से यूपी ग्रामीण बैंक से आर्यावर्त बैंक में परिवर्तन हुआ है तब से खाताधारकों की पैसे की शिकायत दूर हो गई है एटीएम को लेकर ग्राहकों ने जब नाराजगी दिखाई तो क्षेत्रीय प्रबंधक S.K गैंगवार ने एटीएम को लेकर बताया कि जल्द से जल्द आर्यावर्त बैंक का एटीएम जारी होने वाला है क्योंकि पहले आर्यावर्त बैंक इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक था विलय होने के बाद आरबीआई से सुकृति लेकर 22 जनपदों में एटीएम चालू करने की प्रतिक्रिया चल रही है जिससे शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक नदीम इस्लाम को आए हुए आर्यावर्त बैंक करमा मे लगभग 1 वर्ष होने को है इस 1 वर्ष में इन्होंने जो क्षेत्र के विकास के लिए बैंक की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया है जिससे क्षेत्र के लोगों का विकास हो रहा है आर्यावर्त बैंक के सभी खाताधारक प्रसन्न चित्त हैं उन्होंने बताया की 40 वर्षों में जो किसी मैनेजर ने काम नहीं किया वो काम मैनेजर नदीम इस्लाम ने 1 वर्ष में करके दिखाया है उसके लिए आर्यावर्त बैंक की तरफ से उनको धन्यवाद। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक S.K गैंगवार ऋण मैनेजर राजेश कुमार शाखा प्रबंधक नदीम इस्लाम एस के यादव अवनीश कुमार त्रिलोकीनाथ मौर्य उमेश सिंह राम नारायण जायसवाल रामपति सिंह पटेल धीरज जायसवाल मनोज जायसवाल राम नरेश शुक्ला रविकांत तिवारी चंद्र मोहन शुक्ला आदि क्षेत्र के सम्मानित गण उपस्थित रहे