डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिला पड़ोसी की छत पर
डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिला पड़ोसी की छत पर
(उमेश कुमार सिंह)सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार के क्षेत्र में मंगलवार को मां-पत्नी की हत्या कर शवों को जलाने का प्रयास करने वाला आरोपी शदाब को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पिपरी सीओ विजय शंकर मिश्र के नेत़ृत्व में पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी मशक्कत करने पड़ी, लेकिन आरोपी पड़ोसी की छत पर छिपा था। जब गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची, तो भागने के चक्कर में आरोपी चोटिल हो गया। पुलिस की देखरेख में आरोपी का चिकित्सालय में उपचार हुआ। उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया गया है। मृतका के बेटे की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।मंगलवार दोपहर खड़िया रहवासी क्षेत्र में दो महिलाओं की नृशंस हत्या के बाद जलाए जाने की कोशिश की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की। जांच करने पर पता चला कि सफीबुन निशा व रूकसाना की हत्या सफीबुन के बेटे व रुकसाना के पति शादाब ने किया है।
एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस की तीन टीमें गठित की आरोपी को पकड़ने के लिए। मामले में अब्दुल मन्नान की तहरीर पर उसके छोटे भाई शदाब के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश करने में जुटी। देर रात एएसपी ओपी सिंह को सूचना मिली की हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद अपने घर के आसपास ही कहीं छिपा है।मय फोर्स के साथ पिपरी सीओ ने आरोपी के घर के आसपास उसकी तलाश करने में जुट गई है। बुुधवार की भोर में हत्यारोपी एक मकान के छत पर छिपा हुआ दिखााई दिया। क्षेत्राधिकारी वीएस मिश्रा ने बताया कि आरोपी शदाब को छत से उतरने के लिए कहां गया तो वह भागने लगा, जिससे उसे चोट लग गई। चिकित्सालय में उसका उपचार कराया जा रहा है। कहा कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।