सोनभद्र अनपरा रोड पर गाड़ियों का लंबी लाइन लगाकर खड़ा करने से हर रोज हो रहा है दुर्घटन
वली अहमद सिद्दीकी
सोनभद्र अनपरा रोड पर गाड़ियों का लंबी लाइन लगाकर खड़ा करने से हर रोज हो रहा है दुर्घटनासोनभद्र अनपरा रोड पर गाड़ियों का लंबी लाइन लगाकर खड़ा करने से हर रोज हो रहा है दुर्घटना आज सड़क किनारे उर्जान्चल में पटरियों पर लगने वाली गाड़ियों के कारण एम्बुलेंस हुई दुर्घटना ग्रस्त,आय दिन लगने वाले वाहनों की श्रृंखला व डीबुलगंज से शक्तिनगर मार्ग के बीच बड़े बड़े गड्ढे व इसी के साथ बेतहासा प्रदूषण किसी बड़े घटना को आमंत्रण देने जैसा है स्थानीय प्रसाशन व जिला प्रशाशन से विनम्र आग्रह है कि सड़क के किनारे पटरियों पर लगने वाले गाड़ियों को हटवाया जाय तथा औद्योगिक कंपनियों को प्रदूषण के कहर को कम करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं उसे तत्काल लागू कार्य जाएं। आज सड़क किनारे उर्जान्चल में पटरियों पर लगने वाली गाड़ियों के कारण एम्बुलेंस हुई दुर्घटना ग्रस्त,आय दिन लगने वाले वाहनों की श्रृंखला व डीबुलगंज से शक्तिनगर मार्ग के बीच बड़े बड़े गड्ढे व इसी के साथ बेतहासा प्रदूषण किसी बड़े घटना को आमंत्रण देने जैसा है स्थानीय प्रसाशन व जिला प्रशाशन से विनम्र आग्रह है कि सड़क के किनारे पटरियों पर लगने वाले गाड़ियों को हटवाया जाय तथा औद्योगिक कंपनियों को प्रदूषण के कहर को कम करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं उसे तत्काल लागू कार्य जाएं।