उत्तर प्रदेश

साधन समितियों में यूरिया नदारद ,प्राइवेट दुकानों में हो रही काला बाजारी

साधन समितियों में यूरिया नदारद ,प्राइवेट दुकानों में हो रही काला बाजारी

266 रुपये प्रति बोरी पर बेची जाने वाली कृभको खाद 340 प्रति बोरी पर किसान खरीदने को मजबूर

मामला म्योरपुर रोड स्थित एक दुकान पर ऊँचे दामों पर बेचे जाने वाला खाद का

दुद्धी( ravi singh)सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के ज्यादातर साधन समितियों पर इस समय यूरिया खाद नदारद है ,वहीं प्राइवेट दुकानों पर यूरिया की ऊँचे दामों पर कालाबाजारी की जा रही है| 266 रुपये प्रति बोरी की कृभको की खाद दुद्धी बाजार में 340 प्रति बोरी के दर से बेची जा रही है|

   इसका खुलासा तब हुई जब मीडियाकर्मियों ने पड़ताल की ,स्थानीय क़स्बे के म्योरपुर रोड स्थित एक दुकान पर बगैर सोशल डिस्टेनसिंग भारी मात्रा में किसानों की उमड़ी भीड़ दिखी,पूछने पर जानकारी हुई कि यहाँ खाद बंट रहा है|पड़ताल में किसानों द्वारा लेकर जा रही बोरियों पर 266 अधिकतम बिक्री मूल्य अंकित था जिसकी पैकिंग अगस्त 2020 की थी| रेट के बावत पूछताछ करने पर गुलालझरिया निवासी विमलेश कुमार ने बताया कि पिछले बार झारो लैम्पस से 270 रुपये बोरी में खाद 1 बोरी ले गए थे आज 340 रुपये से 1 बोरी खाद खरीदी है|ग़ौरसिंघा निवासी उमेश कुमार ने बताया मि 2 बोरी खाद 680 रुपये दुकानदार को

भुकतान कर खरीदी है,लैम्पस व साधन समितियों खाद मिल नहीं रहा इसलिए मजबूरन महंगी खरीद रहे हैं|इस संदर्भ में जिलाकृषि अधिकारी पीयूष राय ने कहा कि यूरिया खाद वहीं दुकानदार बेच सकता है जिसकी लाइसेंस जारी हो,पता करवाते है कि उक्त दुकानदार का खाद बेचने का लाइसेंस जारी हुआ है कि नहीं| मूल्य के बावत बताया कि कृभको ही या इफको इसकी बिक्री का मूल्य 266.50 रुपये

प्रति बोरी निर्धारित है इससे ज्यादा मूल्य पर कहीं भी बिक्री की जा रही है तो गलत है|अभी एडीओ एजी को जांच हेतु भेजता हूं| खाद के किल्लत के बावत बताया कि सहकारी समितियों पर 3 दिन के भीतर शनिवार खाद उपलब्ध हो जाएगी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button