उत्तर प्रदेश
धरतीडोलवा ग्राम प्रधान की निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर
धरतीडोलवा ग्राम प्रधान की निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:विकास खंड दुध्दि के अंतर्गत नवसृजित ग्राम पंचायत धरतीडोलवा के ग्राम प्रधान की बीमारी के चलते मौत हो गई। पति सुरेंद्र पासवान के अनुसार 37 वर्षीय ग्राम प्रधान श्रीमती अंजू देवी का निधन रात्रि 2 बजे हो गई रात तबियत बिगड़ गई थी इस दौरान उनकी मौत हो गई ग्राम प्रधान अपने पीछे छोटे-छोटे 4 बच्चों को छोड़ गई है इन बच्चों के करुण क्रंदन से मौके पर मौजूद सैकड़ों की तादाद में
लोगों के आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। जिसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। अंजू देवी की मौत से अब ग्राम प्रधान पद रिक्त हो गया है।