उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती इलाकों में सघन काम्बिंग कर लिया जायजा

 

★किसानों को दवा छिड़कने की मशीन,महिलाओं को सैनेटरी पैड व् छात्रों को दिए सोलर लैम्प

कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। शनिवार को जनपद की फोर्स ने नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी

पुलिस बल, पीएसी के जवान व सी आर पी एफ के साथ झारखण्ड राज्य से सटे नैकाहा व् नक्तवार गांव सहित सीमावर्ती इलाकों के जंगलों में सघन काम्बिंग कर

जायजा लिया ततपश्चात पुलिस अधीक्षक ने नक्तवार में जनचौपाल लगाकर गरीब किसानों को 50 दवा छिड़कने वाली मशीन,500 महिलाओं को सैनेटरी पैड और 50

छात्र/छात्राओं को सोलर लैम्प वितरण किये वही उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोग निर्भीक हो कर जीवन यापन करे किसी तरह से भयभीत होने की जरूरत नही है अगर कोई बहकावे की बात करता है या धमकी देता है या फिर

किसी तरह की नक्सली आहट मिलती है तो तत्काल ही नजदीकी चाचिकला पुलिस चौकी या कोन थाने को सुचना दें या फिर सीधे हमारे नम्बर पर अपनी समस्या को बता सकते है साथ ही पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की हर तरह की समस्याएं का समाधान तत्काल करें।वहीं इसके बाद चांचीकला पुलिस चौकी पहुचते हुए मेस,अभिलेख,बैरक् व् थाना परिसर का

निरीक्षण कर चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी ओबरा भाष्कर वर्मा,कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव,चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी,विंढमगंज थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज,कांस्टेबल सन्तोष यादव,अरुण,रामाश्रय के साथ भारी पुलिस बल,सीआरपीएफ के जवान और पीएसी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button