सोनभद्र के एक स्कूल ने की फीस माफ
सोनभद्र के एक स्कूल ने की फीस माफ
सोनभद्र::माई छोटा स्कूल रॉबर्ट्सगंज के मैनेजमेंट ने वर्ल्ड क्लास एजुकेशन फ़ॉर एवरीवन के तहत फ़्री एजुकेशन की घोषणा की।
कोविद19 जैसे वैश्विक महामारी के वजह से सामाज का प्रत्येक वर्ग आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है जिसकी वजह से कई अभिभावक अपने बच्चों को इस वर्ष पढ़ाना तो चाहते हैं परंतु आर्थिक तंगी के वजह से बच्चों की शिक्षा पूर्ति नहीं हो पा रही है जिसे ध्यान में रखते हुए माई छोटा स्कूल के प्रबंधक ने यह सुनिश्चित किया है कि इस इस वर्ष प्ले ग्रुप से क्लास 5th तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा होम स्कूल के माध्यम से दी जाएगी जिनके अभिभावक शुल्क देने में असमर्थ होंगे।
साथ ही प्रबंधक रागिनी विशेष ने कहा कि हमारे स्कूल का सर्वप्रथम उद्देश्य सभी बच्चों को वैश्विक स्तर की शिक्षा देना है चाहे वह समाज के किसी भी वर्ग का हो साथ ही इस विकट परिस्थिति में भी छोटे बच्चों के मानसिक विकास में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए और बच्चे एक ग्लोबल लीडर के रूप में विकसित हो सके।