पेड़ से लटकता मिला संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ब्यक्ति का शव

पेड़ से लटकता मिला संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ब्यक्ति का शव
सोनभद्र::राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत सुकृत चौकी क्षेत्र में शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ ब्यक्ति का शव चौकी प्रभारी केजी राय ने बताया कि अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका है। कुछ लोग के सामने उसके शव की तलाशी ली गई तो उनके जेब से दो बच्चों की फोटो व कुछ सामान मिले हैं। जिसको लेकर आस पास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पूछताछ कराई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवगत कराना है कि कल दिनांक 12.09.2020 को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चौकी सुकृत के जंगलों में सुकृत-अहरौरा सीमा क्षेत्र पर पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति का शव लगभग 4-5 दिन पुराना लटका हुआ मिला। व्यक्ति की पहचान न हो पाने के कारण परिजनों को सूचित करने तथा अग्रिम कार्यवाही करने में समस्या हो रही है। शव के पास से कुछ कपड़े तथा पर्स से 02 बच्चों की तस्वीरें मिली हैं।
आप सभी से अपील है कि उक्त तस्वीरों को ध्यान से देखें तथा इन कपड़ों/ बच्चों के विषय में किसी भी तरह की कोई जानकारी होने पर उक्त के सम्बंध में कृपया प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज 9454404286 या चौकी प्रभारी सुकृत 9454404017, 6393313364, 9415886815 को सूचना देते हुए सहयोग करने का कष्ट करें।