सोनभद्र

*सपा नगर कमेटी ने लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की याद में कैंडिल जलाकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र। समाजवादी पार्टी ओबरा नगर कमेटी के नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सुभाष चौराहे पर लखीमपुर खीरी शहीद किसानों की याद में कैंडिल जलाकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे विगत दिनों लखीमपुर खीरी में अन्नदाता किसानों का भाजपा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में मृतक शहीद किसानों की पुण्य आत्मा की शांति व दोषियों को फाँसी दिलाये जाने की मांग एवम दोषी गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बर्खास्तगी की मांग लो लेकर कैंडल जलाया गया और संगोष्ठी कर अदालत से न्याय की गुहार लगाई गई, संचालन नगर महासचिव नागेन्द्र प्रताप चौहान ने किया ।
मुख्य वक्ता सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है,उनके अधिकारों को छीनने का काम किया है, जब इतना शोषण करने के बाद भी जी नहीं भरा तो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी ने साजिश करके अपने पुत्र आशीष मिश्र मोनू द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें रौंद डाला और उनकी हत्या कर दी,हमारी महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त कर उन्हें सुबूत मिटाने व साजिश रचने के जुल्म में गिरफ्तार किया जाए,और जेल भेजा जाए,वहीं उनके हत्यारे पुत्र को फांसी पर चढ़ाया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह ने कहा कि किसानों की हत्यारी भाजपा सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए और उसके पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू को किसानों की निर्मम हत्या के जुर्म में फांसी पर लटकाया जाए।आज हम सभी शहीद किसानों को याद कर कैंडिल जला रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर प्रार्थना भी कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश की आतातायी भाजपा सरकार से प्रदेश के हर वर्ग आज़िज़ हो चुका है और अब सभी ने योगी बाबा को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प ले लिया है,आने वाले 2022 के चुनावों में जनता इनका मुंह तोड़ जबाब देते हुए पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी ।
वक्ताओं में जल पुरुष रमेश यादव,रमेश वर्मा,खुर्शीद आलम आदि ने कहा की पिछले 300 दिनो से दिल्ली के गाज़ियाबाद बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं, और सरकार तानाशाही रवैये को अपनाए हुए है,वर्तमान भाजपा सरकार में किसानों के हक और अधिकार को कुचला जा रहा है, उनका उत्पीड़न करके आन्दोलन को कमजोर करने का कुचक्र सरकार रचा जा रहा है, किसानों के हित मे न्यूतम समर्थन मूल्य लागू नहीं किया जा रहा,जहां किसानों को दोगुनी आय दिलाने का वादा भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किया था जो कि पूर्णतया खोखला निकला,आज किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं की स्तिथि उत्तर प्रदेश में चिंता जनक है,हम सभी को मिल कर भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता से भागना होगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधा देवी,संजय गोंड,सुशील यादव,मुस्तफ़ा सिद्दीकी,शेरा पटेल,अमरनाथ यादव,राजू यादव,ज्युतेश गौतम,त्रिरत्न शुक्लेश,अजीत कन्नौजिया,सत्येंद्र ओझा,नागेन्द्र सिंह,अजीत सोनी,अम्मार जैदी,हेमबहादुर थापा,सादाब अहमद,मुकेश कुमार,भानु प्रताप,मुहर्रम अली,गोपाल यादव,आशीष केशरी,नितेश सिंह,अंकुर कश्यप,नित्यानंद प्रजापती,जितेंद्र यादव,महताब,खान,अनुज,राज,गोलू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button