उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::जिले में कोरोना रफ्तार कम, एक दिन में मिले 08 नए मामले
ब्रेकिंग::जिले में कोरोना रफ्तार कम, एक दिन में मिले 08 नए मामले
सोनभद्र: जिले में आज08नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें अधिकतर ओबरा के हैं। इसके साथ ही जिले में अब संक्रमित मिले लोगों की 2253 हो गई है। पूर्व में संक्रमित मिले लोगों में से 62 लोग
रविवार को इलाज के बाद स्वस्थ भी घोषित किए गए। अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1792 हो गई है। रविवार को 38 और संक्रमित मिलने पर अब एक्टिव मामले 432 हो गए हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डा.एसके उपाध्याय ने की है।
कोरोना से अब तक 21 लोगो की हुई चुकी है मौत