उत्तर प्रदेश
दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच में फर्जी पाया जाने पर चार शिक्षको की सेवा समाप्त

दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच में फर्जी पाया जाने पर चार शिक्षको की सेवा समाप्त
सोनभद्र:;बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति की जांच का आदेश यूपी सरकार ने वर्ष 2018 में दिया था। जांच के लिए अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित हुई थी। इसमें एएसपी ओपी सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल शामिल थे।
एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इन सभी शिक्षकों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इन चारों शिक्षकों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। ऐसे में चारों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई ह