चाय कंपनी के थोक विक्रेता की खुली पोल,लगाया ग्राहकों को चुना
चाय कंपनी के थोक विक्रेता की खुली पोल,लगाया ग्राहकों को चुना
रेणुकूट(एम एस हसन)सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट बाजार में एक चाय कंपनी के थोक विक्रेता ने चाय के जुलाई माह के ढाई सौ ग्राम पैकेट पर 105 रुपये के प्रिट को अपने गोदाम में मिटाकर 125 रुपये अंकित करके बाजार में दुकानदारों को बेच दिया। इस गोलमाल की जानकारी ग्राहकों को तब हुई जब कुछ बड़ी दुकानों पर जुलाई माह के उसी बैच नंबर वाली 105 रुपये प्रिट वाली तथा छोटी दुकानों पर उसी बैच की 125 रुपये प्रिट वाली ढाई सौ ग्राम के चाय का पैकेट दिखा। इस बात को लोग दुकानदारों के पास जानकारी लेने पहुंचे तो कई दुकानदारों को भी इसकी जानकारी नही थी। इसी बीच भनक थोक विक्रेता को लग गई। इसको देखते हुए उसने दुकानों से वह पैकेट और बिल वापस लेना शुरू कर दिया जिस पर अधिक मूल्य लिखा था। ग्राहकों ने इसकी शिकायत कंपनी के मुख्यालय ई-मेल से की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी दी गई है। लोगों ने इस मामले की जांच कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जिला अभिहित अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिली है। इसकी जांच हो रही है।