ब्रेकिंग::आकाशीय बिजली एक वृद्ध व्यक्ति की मौत,दो महिलाएं झुलसी
ब्रेकिंग::आकाशीय बिजली एक वृद्ध व्यक्ति की मौत,दो महिलाएं झुलसी
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:आज शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो महिलाएं झुलस गई। मंगलवार की शाम स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में वज्रपात से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। नाथू पाल (59) निवासी पिड़रिया भेड़ बकरी चरा रहे थे। शाम का समय होने पर अपनी भेड़ों को घर ले जाने के लिए जंगल में भेड़ों के पास जा रहे थे कि मौसम बिगड़ गया। जंगल के रास्ते में तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से मौके पर उनकी मौत हो गई। कुछ दूरी पर रहे लोगों की निगाह इस घटना पर पड़ी। ग्रामीण मौके पर जुटे। घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई।
मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली से दो महिलाएं झुलस गई। सरकारी सरकारी मे भर्ती क्षेत्र के मगरदहा गांव की मालती (55) ने बताया कि तेज गरज चमक के साथ घर से कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे वह प्रभावित हो गई।
दूसरी ओर पेढ़ गांव के चोपनिया टोला में प्रभावती पाल (56) बरामदा में बैठी थी। उसी दौरान घर से कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे वह प्रभावित हो गई। उन सभी के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। दोनो का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने उन दोनों की तबीयत में सुधार बताया है।