जिले में आकाशीय बिजली के कहर से 4 की मौत,2 महिलाए झुलसी
जिले में आकाशीय बिजली के कहर से 4 की मौत,2 महिलाए झुलसी
सोनभद्र : जिले में आकाशीय बिजली से कुल चार लोगों की मौत हो गई। राबर्ट्सगंज ब्लाक के गरौरा में दो व घोरावल के विसुंधरी व चोपन ब्लाक के गायघाट में आकाशीय बिजली से एक-एक की मौत हुई है। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।घोरावल ब्लाक निवासी विकास (28) व देवेंद्र (25) राबर्ट्सगंज ब्लाक के गरौरा गांव में टमाटर की खेती कराते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक विकास व देवेंद्रआज शाम खेत देखने गरौरा गांव पहुंचे थे। शाम पांच बजे के बाद बरसात के दौरान आकाशीय बिजली उनके पास गिरी। वज्रपात से दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में आज शाम वज्रपात से नाथू पाल (59) निवासी पिड़रिया की मौत हो गई। घटना तब हुई जब वह भेड़ व बकरी चरा रहे थे। जंगल के रास्ते में तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से मौके पर उनकी मौत हो गई।जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोठानी के गायघाट में आकाशीय बिजली से किसान तनगुड़ (50) पुत्र स्व. कोलाहल की मौत हो गई।