उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::जिले में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में मिले 36नए मामले
ब्रेकिंग::जिले में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में मिले 36नए मामले
सोनभद्र::जिले में आज36 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सर्वाधिक 18 संक्रमित
रेणुकूट क्षेत्र के हैं। इसके साथ ही जिले में पाजिटिव मिले लोगों की संख्या 2345 हो गई है। इसके
अलावा पूर्व में संक्रमित मिले लोगों में से 67 मरीज इलाज के बाद मंगलवार को स्वस्थ भी घोषित किए गए। इसकी पुष्टि सीएमओ डा एसके उपाध्याय ने
की है। मंगलवार को 56 पाजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव मामले अब 349 हो गए