बर्रा के काटने से वृद्ध की मौत
बर्रा के काटने से वृद्ध की मौत
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवही के नावटोला निवासी अकलू यादव उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पांचू यादव की मृत्यु जंगली जंतु बर्रा के मारने से मौत हो गई जिससे परिजनों में का रो रो कर बुरा हाल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान रामनारायण शर्मा ने मौके पर बताया कि बीते सोमवार को अकलू यादव अपने दिनचर्या के अनुरूप मवेशियों को लेकर गांव से सटे जंगल में चराने व घुमाने के लिए ले गए थे इसी दौरान तेज धूप के कारण एक वृक्ष के नीचे आराम कर ही रहे थे कि जंगली जंतु बर्रा उर्फ हाडा ने सैकड़ों की तादाद में हमला बोल दिया किसी तरह जान बचाकर भागते भागते घर पहुंचे तब तक पूरा शरीर में सूजन हो गया परिजनों ने उपचार हेतु डायल नंबर 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंडमगंज पर इलाज है तू ले गया जहां हालत गंभीर होता देख डा आर डी प्रजापति में दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रेफर कर दिया यहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी और बीती रात्रि उनकी मौत हो गई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इस तरह की बर्रा के मारने से हुई पहली मौत को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है इनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र पंचायत सदस्य रंभा देवी अशोक यादव सतीश यादव उमाशंकर यादव लक्ष्मण प्रसाद यादव अजय यादव राजकुमार यादव मौजूद थे