प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर महाविद्यालय ने किया पौधारोपण
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर महाविद्यालय ने किया पौधारोपण
ओबरा(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। 17 सितम्बर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पीपल का पौधा लगाया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि आज के दिन माननीय श्री राज्यपाल द्वारा प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालय में 7100 पीपल के पेड़ लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।जिसमे आज महाविद्यालय में पीपल का पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।साथ ही प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस की बधाई दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम
अधिकारी डॉ किशोर कुमार सिंह,प्रो उपेंद्र कुमार,डॉ अमूल्य कुमार सिंह व प्राध्यापक गण में डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ विभा पाण्डेय उपस्थित रहें।