ऊर्जावान शिक्षक श्री दीनबन्धु त्रिपाठी के पिता के स्मृति में विद्यालय के परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया
ऊर्जावान शिक्षक श्री दीनबन्धु त्रिपाठी के पिता के स्मृति में विद्यालय के परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया
घोरावल(पी डी)यूटेक पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में “अमर स्मृति पौधारोपण अभियान ” के अंर्तगत पूर्व मा 0 वि0 विद्यालय विसुन्धरी के ऊर्जावान शिक्षक श्री दीनबन्धु त्रिपाठी जी के पिता स्व0 ओम प्रकाश त्रिपाठी जी के स्मृति में विद्यालय के परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया पौधारोपण के
कार्यक्रम के पूर्व उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजली दी गयी व शोक संवेदना भी दी गयी ! इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदयचंद राय जी,
भारती इंटर कालेज के प्राचार्य गणेश पांडेय,यूटेक पेंशन बहाली मंच के संयोजक शिवशंकर भारती,संजय
मिश्रा,विनोद कुमार,कौशर जहाँ जी, इंदुप्रकाश जी( वि0 बी0टी0सी0महामन्त्री, क्रांति सिंह (प्रदेश अध्यक्ष),हिमांशु मिश्रा,अखिलेश सिंह, आनंद गिरी,(जिला प्रवक्ता)अशोक मिश्रा,राजेश सिंह, सर्वेश
दुबे,अजीत मौर्या,संतोष चंदेल,अफजाल अहमद,रविन्द्र कुमार (ब्लॉक अध्यक्ष)शैलेन्द्र प्रताप,राम प्रकाश जीव अभिषेक मिश्रा जी उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन
शिवशंकर सिंह ने किया व अंत मे दीनबन्धु त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया!