उत्तर प्रदेश
आम तोड़ रहा युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से गिरा,घायल
आम तोड़ रहा युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से गिरा,घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया गांव में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने बताया कि बेलवनिया निवासी विनोद (35) पुत्र राजबहादुर गुरुवार को पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था।उसी दौरान उसका पैर फिसला। असंतुलित होकर पेड़ से गिर पड़ा।हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया।डॉक्टरो के मुताबिक उसका एक हांथ व एक पैर फैक्चर हो गया है और सिर में चोट आई है।हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।