उत्तर प्रदेश
ऑटो से गिरकर एक महिला घायल
ऑटो से गिरकर एक महिला घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:ऑटो से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।जानकारी के अनुसार गुरुवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के डोरिहार निवासी रेशमा (20) पत्नी लल्लन किसी काम से ऑटो में बैठकर घोरावल आई थी। घोरावल कस्बे में जैसे ही ऑटो रुकने को हुआ, महिला ऑटो से उतरने लगी और अनियंत्रित होकर ऑटो के नीचे गिर पड़ी।परिजनों ने उपचार के लिए घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया है।