पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने कोरची,भीसुर डूब क्षेत्र गाँव के ग्रामीणों के बीच जनचौपाल लगाकर सुनी समस्या,किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने कोरची,भीसुर डूब क्षेत्र गाँव के ग्रामीणों के बीच जनचौपाल लगाकर सुनी समस्या,किया जागरूक
अमवार चौकी व दुद्धी सर्किल से सभी एसओ व पुलिस बल पीएसी,सीआरपीएफ की बटालियन के साथ किया काम्बिंग
दुद्धी(रवि सिंह)कनहर सिचाई परियोजना डूब क्षेत्र में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भिसुर चौराहे से फ्लैग मार्च करते कोरची हाट सेड पहुचे जहाँ जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणो को पुलिस से दूरी कम करने का पाठ पढ़ाया।अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओ के घटने से गांव की छवि खराब होती है ऐसा दुबारा न हो।पुलिस सभा इसलिए करती है कि पुलिस से डर खत्म हो और समाज मे कमजोर वर्ग को सताया न जाए पुलिस जनता की रक्षा के लिए बनी है।असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस के प्रति डर फैलाने की सूचना मिलती है पुलिस के सींग नही है डरे न बल्की मित्रता रखे ताकी एक दूसरे से समय समय पर सम्बाद स्थापित हो सके और समस्याओ का निराकरण हो साथ ही अपराध को बढ़ने से रोका जा सके।विस्थापितों की समस्याओं को बताते हुए ग्राम प्रधान फणीश्वर
जायसवाल गम्भीरा प्रसाद व ईश्वरी प्रसाद ने कहा कि विस्थापन सूची में प्रारूप 6 ,3 व 11 के लोगो का नाम जोड़ा जाए और शासन से मिल रही सुविधाओ को दिया जाए साथ ही विस्थापितों को आवास मुहैया कराया जाए सहित विभिन्न समस्याए को मंच के माध्यम से बताया।पुलिस अधीक्षक ने कहा शासन प्रशासन पर भरोसा रखें।इस मौके पर सीओ राम आशीष यादव इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह अमवार चौकी इंचाई जितेंद्र कुमार सहित दुद्धी सर्किल से सभी एसओ व पुलिस बल पीएसी सीआरपीएफ की बटालियन सहित ग्राम प्रधान संतोष यादव ,चिंतामणि यादव रामस्वार्थ व ग्रामीण उपस्थित रहे।