उत्तर प्रदेश
बीज भंडार के खिलाफ काला बाजारी का मुकदमा दर्ज
![](https://crimejasoos.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200308-WA0032-2.jpg)
बीज भंडार के खिलाफ काला बाजारी का मुकदमा दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: क्षेत्र के पुरना गांव में बिना लाइसेंस के रासायनिक दवाओं तथा उर्वरक की बिक्री करते हुए जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने पुरना निवासी संपत की दुकान की जांच की। उनकी तहरीर पर शुक्रवार की रात घोरावल कोतवाली में संपत के खिलाफ पुलिस ने कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज किया है।