गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर खुलेआम उड़ायी जा रही आचार संहिता की धज्जियां-:अभय पटेल
दुकानदारों पर प्रशासन नही लगा पर रही अंकुश
रॉबर्ट्सगंज के बढोली चौराहा पर खुले आम बेच रहे फ़ोटो लगा बिल्ला
सोनभद्र:-राष्ट्रीय लोकदल के सक्रिय सदस्य अभय पटेल ने बताया कि जब देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू किया है, उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, सभी दल अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, पूरे प्रदेश में आचार संहिता को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है,
फिर भी बाजारों में तेजी से प्रधानमंत्री मंत्री का फोटो लगा हुआ बिल्ला, स्टीकर, जैसी तमाम चीजें धड़ल्ले से बेची जा रही हैं, इस पर तमाम राजनीतिक दलों एवं अराजनैतिक संगठनों ने भी आपत्ति जताई है। इसी क्रम में पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकान्त त्रिपाठी जी ने भी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है तथा चुनाव आयोग से मांग किये हैं कि इस तरह से आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने वालों पर चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करें एवं इस पर सख्ती से रोक लगाये।